porsche 911 GT3 के सिलेंसर से बनाए गए हाई एंड स्पीकर्स

1/18/2016 1:11:15 PM

जालंधर: Porsche एक जर्मन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर कंपनी है जो अपनी हाई-परफॉरमेंस देने वाली स्पोर्ट्स कार्स, SUVs और सेडान के लिए जानी जाती है। अब इस कंपनी के डिज़ाइन डिपार्टमेंट ने porsche 911 GT3 के रियर सिलेंसर से एक सबवूफर सराउंड साउंड सिस्टम डिज़ाइन किया है जो देखने और सुन्ने में अलग तरह का अनुभव देता है। 

इस स्पीकर सिस्टम को 2.1 वर्चुअल सराउंड तकनीक से बनाया गया है जो 200 वॉट की आउटपुट देने के साथ DTS टरू सराउंड देता हैं। इसे ब्लूटूथ की मदद से टेबलेट, स्मार्टफोन और डेस्कटॉप कंप्यूटर के साथ अटैच किया जा सकता है। इसे 74 cm x 28 cm x 32 cm डाइमेंशन्स देते हुए 19 kg का बनाया गया है। 

खास बात यह है कि इससे अलग तरह की साउंड प्रोडूस होती है जो डीपर, लाउडर ऑडियो एक्सपीरियंस देती है। इसकी अलग तरह की बनावट को आप उपर दी गई तस्वीर में देख सकते है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static