Pioneer ने लांच किया टच स्क्रीन कार ऑडियो सिस्टम

8/28/2016 6:11:48 PM

जालंधर - जापान की कार ऑडियो सिस्टम बनाने वाली कंपनी Pioneer ने भारत में नया AVH-X8890BT टच स्क्रीन कार स्टीरियो सिस्टम लांच किया है जिसकी कीमत 39,990 रुपए है। यह सिस्टम एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले फीचर से लैस है, आप इसकी टच स्क्रीन से अपने फोन आदि को भी कण्ट्रोल कर सकते हैं।
इस प्लेयर के फीचर्स -
इसमें ड्यूल जोन ऑडियो वीडियो, ब्लूटूथ 13 बैंड EQ, टाइम एलाइनमेंट, HDMI इंटरफेस, मल्टी-कलर LED डिस्प्ले और ड्यूल USB आदि फीचर्स दिए गए हैं। गूगल मैप्स को यूज करने के साथ-साथ इससे आप म्यूजिक, कॉल्स मैनेज और व्हाट्सएप्प मैसेज आदि को भी रीड कर सकते हैं। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इसे बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा।

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static