फोटोग्राफी, एंटरटेनमैंट और फोन की स्टोरेज का ख्याल रखेंगे ये एप्स
3/8/2016 8:46:57 AM
इस सप्ताह के कुछ बैस्ट एप्स और गेम्स
जालंधर : क्या आप अपने स्मार्टफोन में पड़े पुराने एप्स को चलाकर बोर हो चुके हैं? या फिर आप उन लोगों में से हैं जो नए-नए एप्स को चलाकर टैस्ट करते रहते हैं कि यह एप कैसा है, वह एप कैसा है, तो हम बताने जा रहे हैं इस महीने के पहले सप्ताह के ऐसे एप्स और गेम्स जो आपको भी पसंद आ सकते हैं।
M Cam
एम कैम एप आईफोन यूजर्स के लिए है जो फोटो खींचने वालों को कैमरे में ज्यादा कंट्रोल्स देता है। इस एप की मदद से यूजर आई.एस.ओ., व्हाइट बैलेंस, फोकस, फोकस जूम जैसे फंक्शन्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Morning Kit
मॉॄनग किट एक अलार्म एप है जो आपको अलार्म के साथ-साथ कई सारी जानकारी जैसे मौसम, न्यूज हैडलाइन्स, वर्ल्ड क्लॉक, एक्सचेंज रेट आदि के बारे में बताता है। यह एप एंड्रॉयड और आई.ओ.एस. दोनों प्लेटफार्म पर उपलब्ध है।
Get Space
अब अगर आपके फोन में एक ही फोटो की कई कॉपियां फोन के स्पेस को कम कर रही हैं तो आईफोन यूजर एप स्टोर से ‘गैट स्पेस’ को इंस्टॉल कर सारी डुप्लीकेट फाइल्स को डिलीट कर सकते हैं। यह एप कई सारी एक जैसी दिखने वाली फोटो में एक अच्छी फोटो निकाल कर यूजर को बाकी फोटो डिलीट करने के लिए कहता है।
Fahrenheit: Indigo Prophecy Remastered
यह एक थर्ड पर्सन मिस्ट्री/हॉरर/एक्शन गेम है जो 2005 में कंसोल्स के लिए पेश की गई थी। इसे बेहतरीन बनाते हुए पिछले साल आई.ओ.एस. यूजर्स के लिए पेश किया गया था और अब यह एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी उपलब्ध है। इसमें मल्टीपल कैरेक्टरों की मदद से 4 अलग-अलग रूपों में गेम का आनंद लिया जा सकता है और हर कैरेक्टर सिलैक्ट करने पर उसकी स्टोरी लाइन से गेम खेल सकते हैं।