पैनासोनिक ने लांच किए अब तक के सबसे महंगे स्मार्टफोन्स

2/23/2016 3:58:25 PM

जालंधर: पैनासोनिक कारपोरेशन जापान की मल्टीनेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी है जो 1918 में बनाई गई थी और अब यह दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक कंपनीयो में से एक है। इस कंपनी ने अब मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2016) में अपने नए दो टचपैड हैंडहेल्ड डिवइस्स FZ-F1 और FZ-N1 को शो किया। इन स्मार्टफोन्स के फीचर की बात की जाए तो इनमें रियर बारकोड रीडर के साथ सनलाइट अडाप्टिव डिस्प्ले दी जाएगी। अन्य स्पेसिफिकेशंस में 4.7 इंच की 720x1280 पीक्सेल्स डिस्पले शामिल है। मैमरी की बात की जाए तो इनमें 2GB RAM के साथ 16GB इनबिल्ट स्टोरेज दी जाएगी जो गेम्स को 2.3GHz क्वाड-कोर क्वालकम स्नैपड्रैगन 801 (MSM8974AB) प्रोसेसर के साथ चलाएगी। कंपनी ने इसमें 3200mAh की बैटरी शामिल की है जो स्मार्टफोन को लम्बे समय का बैकप देगी।

इनमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा शामिल है जो एलईडी फ्लैश के साथ HD तस्वीरो को कैप्चर करेगा। एंड्रॉयड OS पर काम करने वाले fz-n1 स्मार्टफोन को मार्च के महीने में तकरीबन रू103,000 में उपलब्ध किया जाएगा। इसके साथ कंपनी के दूसरे मॉडल fz-f1 जो विंडोज 10 पर बेस्ड है को कंपनी रू 110,000 में बाजार में उपलब्ध करेगी।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static