Exchange Offer: पुराने डिवाइस के बदले मिलेगा यह बेहतरीन स्मार्टफोन
8/13/2016 3:37:58 PM

जालंधरः चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने हाल ही एक अलग अपग्रेड प्रोग्राम का ऐलान किया है जिस में यूजर अपने पुराने स्मार्टफोन को नए लांच हुए OnePlus 3 के साथ एक्सचेंज कर सकते हैं। यह प्रोग्राम पुराने वनप्लस डिवाइसिस के यजर्स और कुछ ओर स्मार्टफोन यूजर्स के लिए इनेबल होगी जिस के साथ वह अपने पुराने स्मार्टफोन को स्वैप कर सकते हैं और नए OnePlus 3 को अपग्रेड कर सकते हैं।
OnePlus 3 की बात की जाए तो इस लेटेस्ट हार्डवेयर में 6 जीबी रैम, स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर और इस में कुविक चार्जिंग टैकनॉलॉजी दी गई है जिस का नाम डैश प्रभार है। इस चार्जिंग टैकनॉलॉजी द्वारा सिर्फ़ 30 मिनट की चार्जिंग के साथ पूरा दिन चार्ज करने की ज़रूरत नहीं पड़ती। यूजर्स अपने पुराने डिवाइसिस को वापिस कर OnePlus 3 की कीमत के अनुसार 100 प्रतिशत तक के डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं।