एप्पल पेंसिल अब माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस पर भी करेगी काम
1/22/2016 4:26:39 PM
जालंधर- एप्ल पेंसिल को क्रिएटिव और प्रोफेशनल दोनों तरह के काम करने के लिए एक टूल के तौर पर बनाया गया था। अब माइक्रोसॉफ्ट आईपैड प्रो के लिए अपने आफिस एप में नई अप्पडेट दे रहा है जिस के साथ यूज़रज़ एप्पल पेंसिल का प्रयोग डाक्यूमेंट्स प्रेजेंटेशन स्प्रेडशीट आदि पर किसी चीज़ को समझाने के लिए लिखित रूप में कर सकते हैं।
माइक्रोसॉफ्ट आफिस ने कुछ अलग करने के लक्ष्य से इसमें बढ़िया ट्रिक्स लागू किए हैं जिसका प्रयोग आप डाक्यूमेंट में हैड-ड्राइंग या ग्राफ बनाने के लिए कर सकते है। इसमें ink टू shape नाम का एक नया फीचर दिया गया है जो ऑटोमेटिकली sorry excuse देने के साथ डेटा को एक सर्कल, बॉक्स या लाईन में बदल देता है जिसके साथ आप बढ़िया तरीके से कुछ भी ड्रा कर सकते है। ऑफिस के यह नए फीचर्स अब तक सिर्फ़ आईपैड के लिए ही उपलब्ध किए गए हैं।

