निसान ने अमरीका में पेश की नई इलेक्ट्रिक कार

4/7/2016 1:10:26 PM

जालंधर: आज हम आपको एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अमेरिका समेत कई देशों में टैस्ट के दौरान काफी सफल साबित हुई है।
निसान की इस कार में क्या खास है...
बैटरी:
निसान की यह ''लीफ'' कार 100% इलेक्ट्रिक है, एक बार फुल चार्ज होने पर इसकी 30 के.डब्ल्यू.एच बैटरी 172 किमी तक का सफर तय कर सकती है, साथ ही यह कार घर पर या पब्लिक चार्जिंग स्टेशन पर चार्ज की जा सकती है। इस इलेक्ट्रिक कार में क्विक-चार्ज पोर्ट लगाया गया है जो निसान लीफ को सिर्फ 30 मिनट में चार्ज कर देता है।
इंटीरियर:
निसान लीफ का इंटीरियर भी काफी आकर्षक है। कार की सीटें स्टाइलिश, मॉडर्ल और कंफर्टेबल हैं। इन्हें सस्टेनेबल मटीरियल्स से बनाया गया है।
मोटर:
निसान लीफ अपनी मोटर से 107 हॉर्स पावर तक की ताकत पैदा करती है। 
नैविगेशन:
निसान की इस कार में निसानकनेक्ट विद नैविगेशन सिस्टम, मोबाइल ऐप्स और 7-इंच कलर डिस्प्ले दी गई है।
सेफ्टी:
निसान की इस कार में पैसेंजर्स की सेफ्टी का भी पूरा इंतजाम किया गया है। कार में ऐंटि-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, व्हीकल डायनैमिक कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल) और टॉयर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स मौजूद हैं।
डिजाइन:
कार में 17-इंच के 5-स्पोक ऐल्युमिनियम अलॉय वील्स लगाए गए हैं। साथ ही इसमें आसानी से अजस्ट होने वाले ड्यूल पावर आउटसाइड मिरर्स लगाए गए हैं, जोकि काफी क्लियर विजिबिलिटी देते हैं। कार का बूट स्पेस भी अच्छा-खासा है।
ब्रेकिंग सिस्टम:
इस कार में रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम लगाया गया है जिससे ड्राइवर के ब्रेक लगाने पर उससे पैदा हुई उर्जा को पावर सप्लाई तक पहुंचा दिया जाता है। 
अमेरिका में इस कार की कीमत 29,010 डॉलर (लगभग 20 लाख रुपए) से शुरू होती है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static