Pokemon के 20 वर्ष पूरे होने पर Nintendo ने पेश किया लिमिटेड एडिशन 2DS कंसोल
12/29/2015 4:21:07 PM
जालंधर: बच्चों का मनपसंद कार्टून पोकेमोन को आए 20 वर्ष पूरे होने वाले है और निनटेंडो जो कि एक मशहूर गेमिंग कंसोल मेकर है की ओर से इस को स्पेशल बनाने के लिए निनटेंडो 2डी एस लिमटिड एडिशन को पोकेमोन के रंगों में पेश किया जाएगा।
यूरोप में इसके 4 मॉडल (लाल, नीला, हरा और पिकाचू पीला) पेश किए गए हैं। खास बात यह है कि इस मॉडल की बाडी में इस के पार्ट्स देखने को मिलते है। यह सस्ता कंसोल पोकेमोन गेम के साथ उपलब्ध किया जाएगा। इस कार्टून सीरीज़ को मशहूर बनाने में निनटेंडो की पोकेमोन गेम सीरीज़ का बहुत बड़ा हाथ रहा है।

