अखबार एजेंसियों ने ऐड ब्लॉकर को लेकर उठाया अहम कदम
7/1/2016 1:24:59 PM

जालंधर - इंटरनेट पर काम करते समय वेबसाइट पर फ्लैश लाइट, रोल-आउट एडवर्टाइसमेंट और पॉप-अप्स आदि शो होते रहते हैं, जिन्हें ऐड ब्लॉकर की मदद से ब्लॉक कर अनचाहे विज्ञापनों को बिना देखे आप आसानी से साइट को सर्फ कर सकते हैं। लेकिन अब कुछ नामी न्यूज पेपर एजेंसियों ने अपनी साइट पर एक एहम फेरबदल कर दिया है।
इसके तहत अगर आप ऐड बलॉकर का यूज कर रहें हैं तो साइटिस आपको कन्टेंट शो नहीं करेंगी। एेसा इसलिए किया गया क्योंकि वेबसाइट पर ऐड चलना ही उनकी आय का प्राथमिक स्रोत है। अब इन वेबसाइट्स पर जाने से एक नोटिस द्वारा एेड ब्लॉकर को डिसेबल करने के लिए कहा जाएगा और डिसेबल करने के बाद ही कन्टेंट शो होगा।
इस अहम कदम को इस लिए उठाया गया है क्योंकि भारत में चीन के बाद दुनिया में दूसरे नंबर पर एेड ब्लॉकर का यूज किया जा रहा है। जाहिर है कि इससे भारत में अॉनलान समाचार पड़ने वालों पर काफी प्रबाव पड़ेगा।