नई टेक्नोलॉजी से बनी LED डिस्क स्ट्रीट लाइट्स

1/17/2016 2:52:00 PM

जालंधर: स्ट्रीट लाइट्स रात को सड़क या गली में चलते समय रासता दिखाने के लिए काम में लाई जाती है, इन्हें और भी अच्छा बनाने के लक्ष्य से ingo maurer ने एक ऐसी स्ट्रीट लाइट डिवेल्प की है जो हर जगह पर बराबर लाइट देती है।

इस लाइट को 420 cm व्यास की बड़ी डिस्क जैसा बनाया है जो बीच से खुली हुई है। इस डिस्क को तीन ब्लैक पोल्स की मदद से अलग-अलग एंगल पर सपोर्ट दी जाती है जिनकी लंबाई पाँच मीटर है। इसमें लगी LEDs तेज़ सफेद रंग दर्शाती है।  

खास बात यह है कि इसकी लाइट में बच्चे भी आराम से खेल सकते हैं, डिज़ाइन की बात की जाए तो यह दिखने में काफी प्रभावशाली दिखाई देती है और दूर से देखने पर UFO की तरह लगती है। इसकी बनावट को आप उपर दी गई तस्वीरों में देख सकते है।  

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static