नई तकनीक से विकसित हुए रिपेयरेब्ल इयरफोन्स
2/26/2016 4:52:51 PM
.jpg)
जालंधर: मॉडयूलर इयरफोन्स को सबसे पहले 2015 में विकसित किया गया जिनमें स्पीकर्स के पाट्स आदि को बदला जा सकता था। इन रिपेयरेब्ल इयरफोन्स को और अच्छा बनाने के लक्ष्य से mXers कंपनी ने नए इयरफोन्स विकसित किए जिनसे आप साउंड और लुक को बदलने के साथ-साथ टूटे हुए कंपोनेंट्स को भी बदल सकेंगे।
इन इयरफोन्स का मेन पार्ट एक हब कनेक्टर है जिसमें Y जॉइंट पर 3.5 mm जैक वाली केबल कनैक्ट होगी और दूसरी ओर बाएं और दाएं हाथ की इयरफोन केबल कनैक्ट होंगी। खास बात यह है कि इसकी केबल के प्रत्येक छोर पर micro-coax plug दिया गया है जिससे आप 2,500 से भी अधिक इयरफोन्स के विभिन्न जोड़ो को इसके साथ कनैक्ट कर सकेंगे। उम्मीद की जा रही है कि यह इयरफोन्स बाजार में US$49.99 कीमत में उपलब्ध होंगे और इनकी शिपिंग अगस्त के महीने से शुरू हो जाएगी।