Ford Endeavour की कीमत में हुई बढ़ोतरी

8/14/2016 1:47:01 PM

जालंधर - अमरीकी बहुराष्ट्रीय कार निर्माता कंपनी Ford ने अपनी EcoSport, Figo और Aspire की कीमतों में कमी करने के बाद Endeavour (SUV) के सभी मॉडल्स की कीमतो में बढ़ोतरी कर दी है। इस निऊ जनरेशन फोर्ड एंडेवर को इस साल के शुरू में भारत में लांच किया गया था। 
Ford Endeavour की खासियतें -
फोर्ड T6 प्लेटफार्म पर बनी इस SUV में बोल्ड क्रोम ग्रिल के साथ प्रोजेक्टर हैडलैम्प्स दी हैं। इसके इंजन को 3.2 लीटर और 2.2 लीटर डीजल इंजन के विकल्प में उपलब्ध किया गया है। मल्टी-इनफार्मेशन डिस्प्ले के साथ इस कार में रिमोट की एंट्री, पावर विंडोज, स्टीयरिंग व्हील पर वौइस् कंट्रोल फंक्शन, रेन सेंसिंग वाइपर्स, ड्यूल जोन एयर कंडीशनिंग और रॉक, स्नो/मड और सैंड मोड्स मिलेंगे।
Ford Endeavour की भारत में अलग-अलग वैरिएंट के हिसाब से कीमत -

मॉडल्स  कीमत कीमत में हुई बढ़ोतरी
2.2L MT 4X2 Trend 25,00,800 रुपए 1,36,801 रुपए
2.2L AT 4X2 Trend 25,50,800 रुपए 1,11,800 रुपए
2.2L MT 4X4 Trend 26,60,800 रुपए 1,11,800 रुपए
2.2L AT 4X2 Titanium 27,50,800 रुपए 1,36,800 रुपए
3.2L AT 4X4 Trend 27,65,800 रुपए 1,11,800 रुपए
3.2L AT 4X4 Titanium 29,76,800 रुपए 1,61,800 रुपए

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static