BMW 7 सीरीज में दिए जाएंगे नए एक्सक्लूसिव फीचर (देखें तस्वीरें)

3/29/2016 4:42:14 PM

जालंधर: BMW जर्मन की लक्ज़री व्हीकल्स और इंजन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है जिसे 1916 में स्थापित किया गया था, जो हाल ही में दुनिया की सबसे अच्छी कार मैन्युफैक्चरिंग कम्पनियों में से एक बन चुकी है। कंपनी ने हाल ही में अपनी BMW 7 सीरीज सॉलिटेयर और मास्टर क्लास एडिशन्स में बदलाव के तहत नए फीचर्स एड करने जा रही है।।

कंपनी की इन नई कार्स में फाइन-ग्रेन Merino लैदर सीट्स दी जाएंगी साथ ही इसमें लेदर से बने एक्सपेंसिव बैग्स और वॉलेट्स भी शामिल होंगे। इन कार्स में भेड़ की खाल से बने फर्श मैट और कढ़ाई किए हुए कुशन दिया जाएंगे। बैक सीट की बात की जाए तो इसमें बार कम्पार्टमेंट के साथ कूलर दिया जाएगा साथ ही इनके लगेज कम्पार्टमेंट को Alcantara (जो डिजाइन और फैशन के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है) में मुलायम लेदर से बनाया जाएगा। उम्मीद है कि ऐसा करने से कार्स की लागत में वृद्धि होगी लेकिन BMW क्वालिटी को लेकर कोई कोम्प्रोमाईज़ नही करने वाली। इनके डोर्स और डैशबोर्ड को भी आकर्षक बनाने के लिए कई तरह के बदलाव किए जा रहे है। कंपनी की इन नई कार्स में की गई मोडिफिकशन्स को आप उपर दी गई तस्वीरों में देख सकते है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static