अब 24 घंटे आपकी जेब में होगा बैंक
4/13/2016 9:49:54 AM

जालंधर : अगर आपने अपने बैंक खाते में से किसी को पेमैंट करनी है तो सामान्य तौर पर आप सामने वाले को चैक जारी करते हैं या उसके बैंक खाते में एन.ई.एफ.टी. अथवा आर.टी.जी.एस. करवाते हैं लेकिन इसके लिए आपके पास सामने वाले का बैंक खाता नम्बर और आई.एफ.एस.सी. कोड होना जरूरी होता है पर नैशनल पेमैंट कार्पोरेशन आफ इंडिया अब ऐसी तकनीक लेकर आया है जिससे एक लाख रुपए तक की रकम आप मोबाइल के बटन से ही ट्रांसफर कर सकेंगे। इस सुविधा का नाम है यू.पी. आई. यानी यूनिफाइड पेमैंट इंटरफेस। इस एक एप्लीकेशन के जरिए बैंक आपकी जेब में आ जाएगा। फिलहाल यह सेवा 29 बैंकों द्वारा शुरू की जाएगी।
आइए आपको बताते हैं कि इसका इस्तेमाल कैसे होगा -
- किसी भी व्यक्ति को पैसे भेजने के लिए आपके पास उसका यू.पी.आई. आई.डी. होना जरूरी है। यह आई.डी. एक ई-मेल आई.डी. की तरह होगी और आपके बैंक खाता नम्बर अथवा नाम के साथ शुरू हो सकती है। उदाहरण के लिए यदि आप का खाता स्टेट बैंक आफ इंडिया में है और खाता नंबर 1234567890 है तो आपका आई.डी. कुछ इस तरह होगा 1234567890@sbi और यदि खाता एक्सिस बैंक में है तो आई.डी. कुछ ऐसा होगा 1234567890@axis।
- यह आई.डी. आपके पास आने पर आपको न तो खाता धारक के नाम की जरूरत है, न खाता नम्बर की और न ही आई.एफ.एस.सी. कोड की। आप का काम इसी आई.डी. से हो जाएगा।
- इस सुविधा की सबसे बड़ी खूबी यह है कि यू.पी.आई. चौबीस घंटे काम करेगी। बैंक आपको यह सुविधा नहीं देता क्योंकि बैंक में पेमैंट एन.ई.एफ.टी (नैशनल इलैक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर सिस्टम) और आर.टी.जी.एस.(रियल टाइम ग्रास सैटलमैंट) द्वारा निश्चित अवधि में होती है।
- यू.पी.आई. सिर्फ पैसे ट्रांसफर करने के लिए नहीं बल्कि ऑनलाइन शॉपिंग के लिए भी इस्तेमाल होगा। सामान्य तौर पर ऑनलाइन शॉपिंग करते समय आपको अपने डैबिट अथवा क्रैडिट कार्ड के नम्बर के अलावा उसकी एक्सपायरी डेट और उसके बाद आपके मोबाइल पर आने वाले एस.एम.एस. के कोड को शॉपिंग पोर्टल पर एंटर करना होता है लेकिन यू.पी.आई. से शॉपिंग करते समय यह काम सिर्फ एक आई.डी. और मोबाइल शॉपिंग वैबसाइट द्वारा भेजे गए मोबाइल अलर्ट एंटर करने से ही हो जाएगा।
- आपके मोबाइल पर इस्तेमाल होने के चलते यह सुरक्षित भी है और कोई भी व्यक्ति आपकी आई.डी. का दुरुपयोग नहीं कर सकेगा। देश के 29 बैंकों ने यह सुविधा मुहैया करवाने की सहमति दे दी है और जल्द ही अन्य बैंक भी यह सेवा शुरू करेंगे।