Motorola ने पेश किए लेटैस्ट वायरलेस इयरबर्डस

Sunday, Aug 28, 2016-01:47 PM (IST)

जालंधर - अमरीकी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Motorola ने नए VerveOnes+ वायरलेस इयरबर्डस पेश किए हैं जिन्हें खास तौर पर कानों के अंदर फिट होने के लिए बनाया गया है। इनकी कीमत $250 (करीब 16785 रुपए) है। इनके साथ कंपनी एक चार्जिंग केस भी देगी जिसमें इन्हें रखने से ये चार्ज होने लगेंगे। 

इन्हें आप आसानी से iOS और एंड्रॉयड डिवाइसिस के साथ अटैच कर यूज कर सकते हैं। ब्लैक डिजाइन और आकर्षक लुक के कारण इन वाटरप्रूफ इयरबर्डस को आप जॉगिंग के समय भी पहन सकते हैं। इनमें 6.8mm डायनामिक ड्राइवर्स लगे हैं जो डीप, रिच HD साऊंड क्वालिटी आउटपुट देते हैं। इनमें कंपनी ने 6 प्री-सेट EQ प्रोफाइल्स दिए हैं जो अलग-अलग साऊंड इफेक्ट देते हैं। इस सेट में दो बैटरीज लगी है जिसमें से 72 mAh की बैटरी वायरलेस इयरबर्डस को बैकअप देगी और 600 mAh की बैटरी चार्जिंग केस की मदद से रास्ते में चार्ज करने में मदद करेगी।

Related News

साइबोट्रॉन स्पिन पावर बैंक 10,000 mAh बनाएगा आपके सफर को आसान, जानें जबरदस्त फीचर्स

OnePlus Nord Buds 3: शोर-शराबे में भी मिलेगी कॉलिंग की बेहतरीन गुणवत्ता, इस शानदार Earbuds से एक नए ऑडियो अनुभव की शुरुआत!