भारत में मोटोरोला लांच करेगी स्मार्टवॉच का स्पोर्ट्स वेरिएंट
4/26/2016 5:04:04 PM
.jpg)
जालंधर: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला का कहना है कि वह भारत में मोटो 360 वॉच के स्पोर्ट वेरिएंट को जलद ही पेश करेगी, उम्मीद की जा रही है कि इस वॉच को इस बुधवार को ही लांच किया जाएगा।
इस स्पोर्टवॉच में ''एनीलाइट'' (AnyLight) हाइब्रिड डिस्प्ले दी गई है जिससे इसे सूरज की रोशनी में भी आसानी से देखा जा सकता है। इसकी बॉडी वाटरप्रूफ सिलिकॉन से बनी है। इस वॉच में इनबिल्ट जीपीएस दिया गया है जिससे रफ्तार और दूरी को आसानी से मापा जा सकता है।
इस स्मार्टवॉच में 300 एमएएच की बैटरी दी गई है जिससे इसे बिना चार्ज किए दो दिनो तक लगातार चलया जा सकता है। इस वॉच को अमेरिका में 299.99 डॉलर (करीब 20,000 रुपए) कीमत में लांच किया गया है। उम्मीद की जा रही है कि भारत में भी इसे इसी कीमत पर लांच किया जाएगा।
फीचर्स:
एंड्रॉयड वियर मोटो 360 स्पोर्ट में 360x325 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाली 1.37 इंच की एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन में प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन, 1.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 400 प्रोसेसर, 512 एमबी रैम और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 305 प्रोसेसर दिया गया है।