मोबाइल, टैबलेट बाजार में नोकिया करेगी धमाकेदार वापसी

5/19/2016 12:26:56 PM

जालंधर: फिनलैंड की दूरसंचार उपकरण कंपनी नोकिया ने वैश्विक स्तर पर अपने हैंडसेट तथा टैबलेट बाजार में फिर उतरने का इरादा जताया है। कंपनी ने कहा है कि वह नवगठित फिनलैंड की कंपनी को अपने ब्रांड की लाइसेंसिंग के जरिए इन क्षेत्रों में फिर उतरने की तैयारी में है।   

कभी दुनिया की नंबर एक मोबाइल हैंडसेट कंपनी रही नोकिया ने कहा, ‘‘एचएमडी ग्लोबल लि. को हम विशिष्ट वैश्विक लाइसेंस देंगे जिससे अगले दस साल के दौरान नोकिया ब्रांड के मोबाइल फोन और टैबलेट बनाए जा सकें।’’  इस प्रक्रिया के तहत एचएमडी ग्लोबल और उसकी ताइवानी भागीदार फॉक्सकॉन टेक्नोलाजी समूह की एफआईएच मोबाइल माइक्रोसॉफ्ट के फीचर फोन कारोबार का 35 करोड़ डालर में अधिग्रहण करेंगी, जो उसने नोकिया से 2014 में खरीदा था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static