माइक्रोसॉफ्ट ने cortana पर गुगल को किया ब्लाक
5/1/2016 4:54:30 PM

जालंधर: माइक्रोसॉफ्ट ने अपनी वर्चुअल असिस्टेंट कोरटाना में एक बड़ा बदलाव किया है। हैं कोरटाना आपकी तरफ से पूछे गए सवालों के लिए गुगल का प्रयोग नहीं करेगी। इस का मतलब यह नहीं है कि कोरटाना रिस्पांस नहीं करेगी, अब कोरटाना गुगल नहीं बल्कि सिर्फ़ माइक्रोसॉफ्ट की सर्च सर्विस बींग का प्रयोग करेगी। यह बदलाव विंडोज 10 में ही किया गया है।
गुरूवार को अपने ब्लाग में लिखते हुए माइक्रोसॉफ्ट ने बताया कि कोरटाना प्रसनलाईज़ड सर्च एक्सपीरियंस देता है। ब्लाग में कई बार कोरटाना की मदद के साथ सर्च करने पर बींग का ज़िक्र आया और बीते गुरूवार से कोरटाना विंडोज 10 पर सिर्फ़ बींग सर्च इंजन का प्रयोग ही करेगी।
इस का मतलब यह नहीं कि आप ओर किसी सर्च इंजन का प्रयोग नहीं कर सकते, आप किसी भी ओर ब्राउज़र पर कोई भी सर्च इंजन विंडोज 10 पर इस्तेमाल कर सकते हो परन्तु कोरटाना पर नहीं।