26 जुलाई को भारत में लांच होगी मर्सिडीज की यह कार

7/15/2016 4:16:55 PM

जालंधर - जर्मन कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज अपनी नई AMG SLC 43 रोडस्टर कार 26 जुलाई को भारत में लांच करने करने वाली है। इस कार को जनवरी 2016 में नॉर्थ अमेरिका इंटरनेशनल ऑटो शो के दौरान आॅफिशियल डेब्यू किया गया था। 
इस कार की खासियतें -
इंजन -

कार में 3.0 लीटर बाई टर्बो वी6 इंजन लगा है जो 362 बीएचपी की ताकत और 520 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। यह कार 9 स्पीड आॅटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। 
स्पीड -
मर्सिडीज की यह कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड महज 4.7 सेकंड में पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड अधिकतम 250 किलोमीटर प्रति घंटा है। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static