मर्सिडीज ने दिखाई AMG GTR की झलक, 24 जून को भारत में होगी लांच
6/19/2016 1:01:32 PM

जालंधर - जर्मन की ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर कंपनी मर्सिडीज जल्द ही AMG GT का नया अवतार लाने वाली है। इस दमदार दो दरवाजों वाली मर्सिडीज कार की झलक टेस्टिंग के दौरान कई बार कैमरे में कैद हो चुकी है। ए.एम.जी जी.टी.आर को 24 जून को लांच किया जाएगा। इस लांच से पहले कंपनी ने इसकी टीजर इमेज जारी की है।
इस कार को गॉडवुड फेस्टिवल ऑफ स्पीड के दौरान लांच किया जाएगा। यह मौजूदा मॉडल से कम वजनी कार होगी। इसके ड्राइविंग डायनामिक्स और इंजन परफॉर्मेंस भी पहले से ज्यादा बेहतर होगी। हालांकि कंपनी ने इसके इंजन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन माना जा रहा है कि इसमें जी.टी.एस की तरह ही 4.0 लीटर का बाई टर्बो वी-8 इंजन दिया जाएगा।