Medical Marijuana के साथ सबंधित पेज डिलीट कर रहा है Facebook !
2/5/2016 4:31:37 PM

जालंधर: एक रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक ने मैडीकल marijuana (भांग) के बिजनेस पेज फेसबुक से डिलीट कर दिए हैं। इन में न्यू जर्सी के 3 पेज हैं और हर शहरों के भी कई पेज शामिल हैं। यह इस लिए किया जा रहा है क्योंकि यह साईन की ट्रमस और सर्विसों के खिलाफ है। फेसबुक का इस पर कहना है वह इस तरह का कोई भी कंटैंट फेसबुक पर नहीं चाहती जिस के साथ लोगों को ड्रगज़ का प्रयोग की प्रेरणा मिले।
इसके बाद पेज रिमूव होने पर आपको शो होगा ''''आपका पेज इस समय फेसबुक पर मौजूद नहीं है, शायद आपका पेज फेसबुक की कम्युनिटी टर्म्स और स्टैंडर्ड को फॉलो नहीं कर रहा।'''' जो पेज अन -आफिशियली ड्रग का प्रयोग को बढ़ावा दे रहे हैं उन पेज को फेसबुक रोक रहा है।