इस नई टेक्नोलॉजी से 20 मिनट में 0 से 70 प्रतिशत तक चार्ज होगा आपका स्मार्टफोन (वीडियो)
5/30/2016 6:00:13 PM
जालंधर - रोजमर्रा की जिंदगी में अपने स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए कई घंटे उसे चार्जिंग पर लगाना पड़ता है, जिससे कई बार आपकी इम्पॉर्टन्ट कॉल्स मिस हो जाती हैं। इस बात पर ध्यान देते हुए इस बैटरी चार्जिंग की समस्या का समाधान करने के लिए ताइवानी चिपमेकर कंपनी मीडियाटेक (MediaTek) ने एक नया प्रोसेसर विकसित किया है जो आपकी चार्जिंग की समस्या को खत्म कर देगा।
मीडियाटेक के इस नए प्रोसेसर से आप अपने स्मार्टफोन को 20 मिनट में 0 से 70 प्रतिशत तक चार्ज कर सकते हैं। सीनेट की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस फीचर का नाम Pump Express 3.0 रखा गया है जिसे इस साल के अंत तक उपलब्ध किया जाएगा, साथ ही बताया गया कि यह मीडियाटेक हीलिओ P20 (फ्यूचर स्मार्टफोन चिपसेट में) इनबिल्ट दिया जाएगा। इसे लेकर कंपनी का कहना है कि इस तकनीक से 35 मिनट में आपका स्मार्टफोन 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगा। MediaTek द्वारा इस प्रोसेसर के लिए पेश की गई वीडियो को आप उपर देख सकते हैं।

