लांच हुआ Swift का नया मॉडल, कीमत 5 लाख से भी कम

7/18/2016 4:01:59 PM

जालंधर - भारत की लोकप्रिय कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने स्विफ्ट का स्पेशल एडिशन DLX लांच किया है जिसे कंपनी ने एंट्री लेवल LXI और LDI वैरिएंट्स को ध्यान में रख कर बनाया है। इस मॉडल की शुरूआती कीमत 4.54 लाख रूपए पेट्रोल और 5.95 लाख रूपए डीजल (एक्स-शोरूम दिल्ली) है।
इस मॉडल की खासियतें -
इंजन -

इस कार में 1.2-लीटर K-सीरीज VVT पेट्रोल और 1.3-लीटर DDiS डीजल इंजन विकल्प में मिलेगा। कार का पेट्रोल इंजन 83bhp की पावर और 115Nm का टार्क जनरेट करेगा। डीजल वर्जन की बात की जाए तो यह 74bhp की ताकत और 190Nm का टार्क जनरेट करेगा। इन दोनों ही इंजनों को 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है।
अन्य फीचर -
इस मॉडल में कंपनी ब्लूटूथ और USB कनेक्टिविटी से लैस सिस्टम और इनबिल्ट स्पीकर देगी। पावर विंडोज के साथ कार में, सेंट्रल लॉकिंग और फोग लैम्प्स जैसे स्टैण्डर्ड फीचर भी मिलेंगे। इस कार में आपको 60:40 स्प्लिट सीट्स, इलेक्ट्रिकल पावर स्टीयरिंग, टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, ऑप्शनल EBD के साथ ABS और एयबैग्स मिलेंगे। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static