Auto Expo 2016: मारुति ने शो की नई बलेनो आर एस
2/4/2016 5:48:58 PM

जालंधर: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने आज 13वें ऑटो एक्सपो के दूसरे दिन अपनी प्रीमियम हैचबैक बलेनो आर एस को शो किया है, जिसे इस साल त्योहारो के मौसम में लान्च किया जायेगा।
कंपनी के प्रबंध निदेशक तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी केनिची आयुकावा ने इसे पेश करते हुए कहा है कि, ‘‘ बलेनो आर एस भारत के लिए हमारी नई पेशकश है जो मारुति सुजुकी की तीसरी पीढ़ी के ग्राहकों को आकर्षित करेंगी और इसे नेक्सा चैनल के जरिए बेचा जाएगा। बलेनो आर एस पिछले दिनों लांच की गई बलेनो प्लेटफॉर्म पर ही निर्भर होगी जिसे 1.0 बूस्टर जेट इंजन के साथ उपलब्ध किया जाएगा।