पेट्रोल वैरिएंट में लांच होगी मारुति सुजुकी S-क्रॉस
6/20/2016 12:34:20 PM

जालंधर - भारत में लाकप्रीय कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी S-क्रॉस क्रॉसओवर कार का पेट्रोल वैरिएंट लेकर आ रही हैं। इस कार में फिलहाल 1.3-लीटर और 1.6-लीटर के विकल्प में DDiS डीजल इंजन दिया जा रहा है।
ऑटोकार इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इस कार के पेट्रोल वैरिएंट में खास तौर पर फोर-सिलिंडर सुजुकी M15 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 100 PS पावर और 133 Nm का टार्क जनरेट करेगा। उम्मीद की जा रही है कि यह कार इस साल के आखिर तक लांच की जाएगी।