गेमर्स के लिए विकसित किए गए VR ग्लव्स (देखें वीडियो)

3/13/2016 6:18:42 PM

जालंधर: मार्किट में कई तरह की नई गेम्स उपलब्ध है जिन्हें खेलने के लिए अलग-अलग तरह की एक्सेसरीज का यूज किया जाता है जो PC या कंसोल पर गेम खेलना और आसान बना देती है। हाल ही में वर्चुअल रियलिटी की मदद से ऐसे ग्लव्स विकसित किए गए हैं जो हाथ की मूवमेंट्स को डिटेक्ट कर गेम खेलना और आसान बना देते है।

इस नए VR ग्लव्स को मेनुस (Manus) कंपनी ने विकसित किया है जो अपनी प्रोग्रामिंग की मदद से अलग-अलग लेवल्स पर काम करते है। खास बात यह है कि इनको वायरलेस तकनीक से बनाने के साथ वाषेब्ल भी बनाया गया है जिससे इन्हें बिना किसी फिक्र के यूज़ किया जा सकता है। इस पेयर में एक वाइब्रेशन मोटर दी गई है साथ ही यह VR ग्लव्स बैटरीज की मदद से 8 घंटो तक लगातार बैकप देते है। कंपनी का कहना है कि इन्हें सिर्फ PC गेम्स के साथ ही नहीं कार्डबोर्ड और सैमसंग गियर के साथ भी आसानी से अटैच किया जा सकेगा और लॉन्चिंग के बाद इनके लिए एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर चलाने वाले ओपन-सोर्स SDK किट भी उपलब्ध की जाएगी। इनके काम करने के तरीके को आप उपर दी गई वीडियो में देख सकते है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static