महिंद्रा एंड महिंद्रा ने पेश की कान्सेप्ट कूप XUV Aero, SUV Tivoli

2/4/2016 4:43:36 PM

ग्रेटर नोएडा: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने आज एक कान्सेप्ट कूप XUV Aero और इसकी कोरियाई इकाई सांगयोंग की काम्पैक्ट SUV टिवोली का अनावरण किया। वाहन क्षेत्र की इस प्रमुख कंपनी ने ब्लाजो के ब्रांड नाम के तहत अपनी इलेक्ट्रिक कार ई20 स्पोर्ट्स का एक स्पोर्ट्स माडल भी पेश किया है। 

कंपनी अगले दो साल में ट्रक खंड में नए उत्पाद पेश करने के लिए 500-600 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। मुंबई की कंपनी ने अगले दो साल में वाणिज्यिक वाहन खंड में अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाकर 5 प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा है जो फिलहाल 3.5 प्रतिशत है। महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने यहां वाहन प्रदर्शनी (ऑटो एक्स्पो) के मौके पर कहा ‘‘महिंद्रा लगातार प्रौद्योगिकी और नवोन्मेष की सीमा बढ़ाने की कोशिश कर रही है।’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static