Auto Expo 2016: महिंद्रा ने पेश की नई गस्‍टो 125

2/5/2016 12:54:15 PM

जालंधर: महिंद्रा ने ऑटो एक्सपो में अपनी गस्‍टो (Gusto) का नया मॉडल पेश किया है, इस स्‍कूटर का पुराना मॉडल 109.6cc इंजन के साथ बाजार में पहले से ही उपलब्ध है। इस बार ऑटो एक्‍सपो में कंपनी ने 125cc इंजन वाला नया गस्‍टो स्‍कूटर शोकेस किया है।

नई गस्‍टो के लुक की बात की जाए तो इसमें कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया, हालांकि इस नए स्कूटर में कई नए फीचर्स जैसे हाइट-एडजस्टेबल सीट, रिमोट फ्लिप की, गाइड-मी-होम लाइट्स और इज़ी टू लोकेट बटन आदि शामिल हैं। इस नए मॉडल को आप उपर दी गई तस्वीरो में देख सकते है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static