महिन्द्रा ने लांच किया स्कॉर्पियो का स्पेशल एडिशन मॉडल
4/26/2016 11:52:07 AM

जालंधर: महिन्द्रा ने अपनी पॉपुलर एसयूवी कार स्कार्पियो का एडवेंचर लिमिटेड एडिशन 13.62 लाख रूपए (एक्स शोरूम दिल्ली) कीमत में लांच किया है, जिसमें कंपनी ने पहले से ज्यादा फीचर्स दिए हैं।
लिमिटेड एडिशन:
कंपनी का कहना है कि इस लिमिटेड एडिशन स्कॉर्पियो के सिर्फ 1000 यूनिट्स ही बनाकर बेचे जाएंगी।
माइलेज:
यह SUV 1 लीटर में 38 किलोमीटर की माइलेज देगी।
डिजाइन:
स्कॉर्पियो एडवेंचर एडिशन में गन मेटल अलॉय व्हील्स, साइड इंडिकेटर, स्टाइलिश स्मोक्ड टेल लैंप, एडवेंचर थीम के साथ नया सिल्वर तथा व्हाइट ड्यूल टोन एक्सटीरियर समेत कई सारे डिजाइन दिए गए हैं।
आकर्षक इंटीरियर:
इस नई SUV के इंटीरियर में नई लेदर फॉक्स सीट्स, लेदर रेप्ड स्टीयरिंग व्हील और रियर व्यू कैमरा आदि फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी ने इस स्पेशल वेरियंट को 2 व्हील ड्राइव तथा 4 व्हील ड्राइव दोनों वेरियंट्स के विकल्प में उपलब्ध किया है।