महिंद्रा लाएगी लोकप्रिय एसयूवी का कॉम्पैक्ट वर्जन

7/17/2016 1:13:15 PM

जालंधर - भारतीय मल्टीनेशनल ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी महिंद्रा अपनी सबसे लोकप्रिय एसयूवी बोलरो का कॉमपैक्ट वर्जन ला रही है। केयूवी100, टीयूवी300 और नुवोस्पोर्ट के बाद कंपनी अब चौथी कॉम्पैक्ट एसयूवी लाने की तैयारी में है। यह नई एसयूवी बोलेरो का कॉम्पैक्ट वर्जन होगी।

इस 'मिनी' बोलेरा में बेहतर माइलेज देने के लिए कंपनी द्वारा ट्यून किया गया 1.5 लीटर 3 सिलिंडर टर्बोचार्ज्‍ड डीजल इंजन दिया जाएगा, जिससे 68 HP की पावर होगी। 4 मीटर साइज के अंदर बनाने के लिए महिंद्रा अपनी मौजूदा बोलरो के अगले और पिछले हिस्से को कम करेगी। हालांकि, महिंद्रा इसका व्हीलबेस सेम रख सकती है। 

मिनी बोलेरो में मौजूदा फुल साइज बोलेरो की तरह का ही डैशबोर्ड होगा। बोलेरो महिंद्रा की सबसे जियादा बिकने वाला एसयूवी है, लेकिन पिछले कुछ महीनों से इसकी सेल्स में काफी कमी आई है। इस नई कॉम्पैक्ट बोलेरो से महिंद्रा को उम्मीद है कि यह बाजार का विश्वास दोबारा से हासिल करने में मदद करेगी। मिनी बोलेरो को अगस्त में लांच किया जा सकता है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static