महिंद्रा ने भारत में उपलब्ध की KUV100 की एक्सप्लोरर किट

6/30/2016 11:17:42 AM

जालंधर - भारत की ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी महिंद्रा ने 4-मीटर सेगमेंट वाली कॉम्पैक्ट SUV KUV100 को इस साल के शुरू में लांच किया था। हाल ही में कंपनी ने इस SUV के लिए 'Xplorer Edition' किट्स को उपलब्ध किया है। इन 50,000 रुपए कीमत वाली किट्स को यूजर कंपनी के किसी भी डीलर से लगवा सकते हैं।
इस किट में क्या है खास -
इस किट में कंपनी ने कार के डिजाइन को इम्प्रूव करने के लिए एडिशनल ग्राफ़िक्स दिए हैं। किट में हेडलाइट क्लस्टर, फ्रंट और रियर बम्पर के लिए सिल्वर क्लाड्डिंग दी है साथ ही यह किट इसकी रूफ को ग्लॉसी ब्लैक कलर की फिनिश भी देगी। इसमें रूफ स्पॉइलर और ऑरेंज पाइपिंग के साथ ब्लैक लादर सीट कवर्स दिए हैं। 
इस कॉम्पैक्ट SUV के फीचर्स -
इंजन -
इस SUV में 1.2 लीटर का इंजन लगा है जो पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जिससे 82 hp की पावर जनरेट होती है। 
माइलेज -
इस कार का पेट्रोल वर्जन 18.15 kmpl की एवरेज, जबकि डीजल 25.32 kmpl की माइलेज देता है। 
कीमत -
इस कार की कीमत 4.57 लाख रूपए से शुरू होती है और इसकी बिक्री का रिकार्ड एक महीने में 5,000 यूनिट्स का है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static