बेस्ट माइलेज का दावा करते हुए महिंद्रा ने लांच किए ये स्मार्ट ट्रक
6/16/2016 2:39:52 PM
.jpg)
जालंधर - भारतीय बहुराष्ट्रीय वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा ने कर्नाटक में महिंद्रा ब्लेजो ट्रक्स की नई रेंज लांच की हैं। इनमें महिंद्रा ब्लेजो 25 टिपर और ब्लेजो 37 ट्रक मॉडल शामिल हैं। ब्लेजो ट्रक्स की शुरुआती कीमत 20 लाख रुपए है और यह अधिकतम 35 लाख रुपए तक जाती है। इन सभी ट्रक्स को महिंद्रा ने अपनी फ्यूलस्मार्ट तकनीक के तहत बनाया है।
कंपनी का बयान -
महिंद्रा अपने इन ब्लेजो ट्रक्स के साथ सर्वश्रेष्ठ माइलेज और 48 घंटे के भीतर बैक ऑन रोड सर्विस की गारंटी दे रहा है। महिंद्रा का दावा है कि अगर इन ट्रक्स का माइलेज अन्य ट्रकों के मुकाबले कम हो तो खरीदार इसे वापस कर सकता है। साथ ही कंपनी ने यह भी दावा किया है कि सर्विस डिमांड पर कंपनी की ओर से 48 घंटे के भीतर रेस्पॉन्स आएगा। ऐसा न होने पर कंपनी प्रतिदिन के हिसाब से 1 हजार रुपए बतौर भुगतान करेगी।
महिंद्रा के ये ट्रक भारत में तीन मोड्स पर काम करेंगे :
1. लाइट मोड - अगर ड्राइवर खाली ट्रक चला रहा है तो वह इस मोड का इस्तेमाल करेगा, जिससे ट्रक बेहतरीन एवरेज देगा।
2. हैवी मोड - जब ट्रक लोडेड होगा तो ड्राइवर इस मोड को इस्तेमाल कर सकता है। इस मोड के आॅन होते ही इंजन की पाॅवर बढ़ जाती है।
3. टर्बो मोड - इस मोड का इस्तेमाल ड्राइवर तब कर सकता है जब लोडेड ट्रक को किसी चढ़ाई पर चढ़ाना हो। इस मोड को आॅन करते ही इंजन की पावर और अधिक बढ़ जाती है और लोडेड ट्रक आसानी से चढ़ाई पर चढ़ जाता है।