बॉयलर ट्यूब को साफ करने में मदद करेगा यह रोबोट
3/29/2016 4:37:03 PM

जालंधर: मनुष्यों के पावर स्टेशन पर काम करने के जोखिम को कम करने के लिए ICM नामक क्लाइम्बिंग रोबोट विकसित किया गया है जो पाइप का निरीक्षण करने के साथ उसे साफ करने में भी मदद करेगा।
इस रोबोट को अलग तरह से डिजाइन किया गया है ताकि यह दीवारों पर आसानी से चढ़कर बॉयलर ट्यूब को साफ कर सके साथ ही इसे खास तौर पर 180 फीट (60 मीटर) तक चढ़ने के लिए बनाया गया। इस BTWC (बॉयलर ट्यूब वॉल क्लाइम्बिंग) रोबोट को ICM (इंटरनेशनल क्लाइम्बिंग मशीन्स) कंपनी ने डिजाइन किया है और इतालवी कंपनी ENEL ने इसे विकसित किया है जो कठोर परिस्थितियों पर भी पावर स्टेशन के बॉयलर को साफ करने में मदद करेगा।
इसके मैकेनिकल क्लीनिंग हेड में कई तरह के रिमूवेबल ब्रुश दिए जा रहे है साथ ही इसके फ्रंट और रियर में कैमरे भी दिए गए हैं जिसमें से फ्रंट में दिया गया कैमरा नैवीगेशन करता है और रियर में दिया गया कैमरा साफ सरफेस को चैक करता है। इस रोबोट के डिजाइन को आप उपर दी गई तस्वीरों में देख सकते है।