15 घंटों का प्लेबैक टाइम देंगे यह ब्लूटूथ स्पीकर
6/17/2016 12:27:52 PM

जालंधर - किसी भी जगह पर घूमने जाने का ख्याल दिमाग में आते ही सबसे पहले आप एक पोर्टेबल स्पीकर को बैग में रखते हैं लेकिन यह स्पीकर 2 घंटे या उससे भी कम समय में अपनी बैटरी खो देते हैं। इस बात पर ध्यान देते हुए SOS कंपनी ने ब्लूटूथ स्पीकर विकसित किया है जो आउटिंग के समय 15 घंटों का प्लेबैक टाइम देगा।
इस मेक्रोबूम स्पीकर को IP67 वाटरप्रूफ और शॉकप्रूफ सर्टिफिकेशन के तहत बनाया गया है। इसमें इंटीग्रेटेड सोलर पैनल, 2 x फुल रेंज ड्राइवर्स और 2 x पैसिव रेडिएटर्स मौजूद है। यह सोलर पावर से चार्ज होने वाला स्पीकर एमरजेंसी की स्थित में आपके स्मार्टफोन को भी चार्ज कर सकता है। इसे $125 (करीब 8391 रुपए) कीमत में ऑनलाइन साइट्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा।