उड़ने के साथ-साथ अब तैर भी सकेगा यह ड्रोन

2/2/2016 2:25:53 PM

जालंधरः अब तक आप उडने वाले ड्रोन्स देखे होंगे जो कैमरे के साथ-साथ मनुष्य को भी उड़ा सकते हैं परन्तु अब आकलैंड यूनिवर्सिटी की इम्बैड्डड व्यवस्था रिर्सच लेबोरेटरी ने एक ऐसे ड्रोन का निर्माण किया है जो उडन साथ-साथ पानी में तैरन और ग़ोता लाने की भी योग्यता रखता है। लून कॉप्टर नाम के इस ड्रोन को बाकी ड्रोन्स के मुकाबले बढ़िया बनाया गया है।
 
इस ड्रोन को 4-6फरवरी तक दुबई में रखा गया और 1 मिलियन डॉलर की भारी कीमत के साथ पेश किया गया है। इस प्रोजैक्ट की शुरुआत 2014 में ही हो गई थी और हाल ही में यह उडने, तैरने और ग़ोता लगाने के प्रदर्शन के लिए तैयार है। यह उन ड्रोन प्रेमी के लिए अच्छी ख़बर है जो अपने ड्रोन्स को किसी नदी में या पानी में गिरने कारण गुमा चुके हैं। इस ड्रोन में एक ख़ास तरह का सिलैंडर लगाया गया है, जब यह सिलैंडर हवा के साथ भरेगा तो यह ड्रोन को आसानी के साथ पानी में तैरन में मदद करेगा। 
 
यह सिलैंडर हवा को पंप भी कर सकता है जिस के साथ पानी को भरा भी जा सकता है और बाहर भी निकाला जा सकता है जो ड्रोन को ग़ोता लगाने में सहायता करता है। यह ड्रोन पानी को पंप का प्रयोग के साथ बाहर निकाल कर दोबारा उडने के लिए तैयार हो जाता है। 
 
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static