ड्राइविंग के दौरान टेस्टिंग और कॉलिंग करने में मदद करेगा Logi’s ZeroTouch (वीडियो)

5/16/2016 4:09:42 PM

जालंधर: कई टेक कंपनियां ड्राइविंग के दौरान टैकस्टिंग और कॉलिंग को आसान बनाने के लिए कई तरह के प्राडक्टस और एप्स तैयार कर रही हैं। इस तरह का ही एक साल्यूशन लोगीटेक लेकर आई है। इस कंपनी द्वारा बनाया गया लोजी जीरो टच्च एक ऐसा प्रोडक्ट है जो किसी भी कार में डैशबोरड के साथ अटैच होकर ब्लूटूथ की मदद से आपके स्मार्टफोन को कंट्रोल करेगा।

फोन को डैशबोरड के साथ अटैच करते ही जीरो टच्च नाम की एप अपने -आप फोन में ड्राइविंग मोड एक्टिवेट कर देगी, जिसमें आप बिना फोन को हाथ लगाए मेसेज सैंड कर सकेंगे। इस तकनीक से आप कालिंग के साथ-साथ नेविगेशन और म्युज़िक स्ट्रीमिंग भी कर सकते हैं। इसका एयर वैंट वर्जन 59.99 डालर (लगभग 4,000 रुपए) और डैशबोरड वर्जन 79.99 डालर (लगभग 5,300 रुपए) में उपलब्ध कर दिया गया है। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static