ठंड़ में आपने तापमान को मेन्टेन रखेगी नई तकनीक से बनी लिथियम बैटरी

1/21/2016 4:02:52 PM

जालंधर: लिथियम बैटरी की परफॉर्मेंस तापमान पर सबसे ज्यादा निर्भर करती है और तापमान के ज़रूरत से अधिक ठंड़ा होने पर यह अपनी स्टोर की गई पॉवर को खो देती है जिससे ठंड में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को चलाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। 

इस बात पर ध्यान देते हुए शोधकर्ताओं ने एक ऐसी लिथियम बैटरी डिवेल्प की है जो ठंड़ में बैटरी के तापमान को मेन्टेन करती है। इसे पेन्न स्टेट नाम की टीम ने बैटरी के नेगेटिव टर्मिनल पर निकल फॉयल को अटैच कर डिवेल्प किया है। इस बैटरी में लगा टेम्परेचर सेंसर निकल फॉयल से जा रहे करंट को मॉनिटर करता है और बैटरी को अंदर से गर्म करता है। 

इस बैटरी पर कई तरह के टैस्ट किए गए और पता लगाया गया कि यह -20°C से 0°C तक बैटरी टेम्परेचर मेन्टेन करने में लगभग 20 सेकण्ड्स से भी कम समय लेती है और -30°C से 0°C तक करने में 30 सेकण्ड्स का समय लेती है। इस बैटरी को गरम करने के लिए सिर्फ 3.8 प्रतिशत बैटरी उपयोग की जाती है। उम्मीद है कि इस नई तकनीक से से बनी बैटरी 1.5 प्रतिशत भारी होने के साथ सिर्फ 0.04 प्रतिशत महेंगी होगी।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static