अब गोरिल्ला ग्लास पर प्रिंट करें अपनी फोटो

4/13/2016 4:10:19 PM

जालंधर : अमरीका की मैटीरियल साइंस फर्म काॅर्निंग इंकॉर्पोरेटेड ने सोमवार को Masterpix फाइल ग्लास प्रिंट फीचर वाले काॅर्निंग गोरिल्ला ग्लास को भारतीय बाजार में लांच किया है। इससे गोरिल्ला ग्लास पर अपनी फोटो प्रिंट कर सकते हैं। गोरिल्ला ग्लास का प्रयोग विश्व भर में 4.5 बिलियन इलैक्ट्रानिक डिवाइस में होता है।

टफ, डैमेज-रेसिस्टैंट ग्लास जो आपके स्मार्टफोन को प्रोटैक्ट करता है अब भारत में उपलब्ध है। कम्पनी ने एक बयान में कहा कि Masterpix को भारत में लांच करने पर हम एक्ससटेड हैं। इससे प्रिंट की गई फोटो को स्टैंड के सहारे टेबल के उपर, दिवार आदि पर लगाया जा सकता है।

Masterpix 6 अलग-अलग साइड में मिलेगा जिसमें 4 इंच x 6 इंच से 55 x 48 इंच औऱ 2 ग्लास फिनिशिस ग्लाॅसी और मैट में आएगा। ग्लाॅसी प्रिंट की कीमत 629 से शुरू होती है और 51,099 रुपए तक जाती है जबकि मैट फिनिश की कीमत 819 से शुरू होते हुए 73,999 रुपए तक जाती है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static