Sex, Death, Suicide जैसे कंटैंट से बच्चों को दूर रखेगा यह सर्च इंजन

3/5/2016 10:14:42 AM

जालंधर : गूगल, याहू जैसे फैमस सर्च इंजन पर कुछ भी सर्च किया जा सकता है और इस पर सभी प्रकार का कंटैंट और जानकारी मिल जाएगी लेकिन Kiddle एक ऐसा सर्च इंजन है जो बच्चों के लिए बनाया गया है और यह सर्च में ‘sex’, ‘death’ या suicide or suicide help जैसे शब्द सर्च करने पर ‘oops try again!’ का मैसेज डिस्प्ले करता है। Kiddle का दावा है कि वह बच्चें को ऐसी चीजों से दूर रखेगा जो उन्हें गलत राह पर ले जा सकती है।

Kiddle गूगल सर्च के एडवांस वर्जन का उपयोग करता है जो एडल्ट कंटैंट को फिल्टर करता है। इसमें उन सभी कंटैंट्स को नहीं देखा नहीं जा सकेगा जो 5 वर्ष के उम्र वाले बच्चों के लिए सही नहीं है। ऐसा कंटैंट सर्च करने पर सर्च इंजन उपयुक्त नहीं, शून्य परिणाम और यूजर को सर्च इंजन पर अन्य कीवर्ड्स सर्च करने के लिए कहेगा।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static