इस बाइक पर मिल रही है 25,000 रुपए की छूट
5/31/2016 1:50:07 PM

जालंधर - बाइक के चाहने वालों के लिए एक अच्छी खबर यह है कि जापान की मल्टीनेशनल मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर कंपनी कावासाकी ने भारत में अपने Kawsaki''s ER-6n बाइक पर 25,000 रुपए की छूट दे दी है, जिसके साथ इस बाइक की कीमत 5.37 लाख रुपए से 5.12 लाख रुपए (एक्स-शोरूम मुंबई) रह गई है।
इस बाइक में 649cc पैरेलल ट्विन सिलिंडर, फोर-स्ट्रोक, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है जो फ्यूल-इंजेक्टेड तकनीक के साथ 71.1bhp की पावर और 63.7Nm का टार्क जनरेट करता है। उल्लेखनीय है कि कावासाकी ने इस बाइक को 2014 में पेश किया था और यह कंपनी की एक अन्य बाइक निंजा 650 Sports Tourer का रोडस्टर वर्जन है।