भारत में असेंबल होगी अब यह पावरफुल बाइक

4/19/2016 11:24:46 AM

जालंधर: कावासाकी मोटर्स ने यह फैसला लिया है कि वह अपनी 806 सीसी इंजन और 6 स्पीड गियर बॉक्स से लैस Kawasaki Z800 बाइक को भारत में असेंबल करेगी, फिलहाल यह बाइक खरीदारों के लिए समुद्र के रास्‍ते थाइलैंड से भारत तक सप्लाई की जाती है।

भारत में निर्माण होने का सीधा मतलब है कि इसकी कीमत में गिरावट होगी। मुंबई में इस बाइक की एक्‍स शोरूम कीमत 8 लाख 13 हजार रुपए है। कावासाकी भारत में Z800 का कम्‍प्‍लीटली नॉक्‍ड डाउन मॉडल तैयार करेगी, इसकी कीमत मौजूदा प्राइसिंग से 1 लाख रुपए तक घटने की उम्मीद हैं। 2015 में कावासाकी ने Z800 मॉडल की कीमत लगभग 50 हजार रुपए कम की थी। उसके बाद घरेलू बाजार में इसकी डिमांड अचानक से बढ़ गई थी। भारत में इसकी असेंबलिंग के बाद इसकी डिमांड में और तेजी से इजाफा होने की उम्‍मीद है।

कावासाकी Z800 में 806सीसी की क्षमता वाला 4 सिलिंडर लिक्विड कूल्‍ड इंजन लगा है, जो 111 बीएचपी की ताकत के साथ 83 न्‍यूटर मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। 231 किलोग्राम वजन वाली इस बाइक में 6 स्‍पीड गियरबॉक्‍स दिया गया है। फिलहाल कावासाकी पुणे स्थित अपने यूनिट में कुछ मॉडल्‍स को असेंबल कर रही है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static