Auto Expo 2016: जीप ने डिस्प्ले की नई रैंगलर एसयूवी

2/5/2016 4:55:10 PM

जालंधर: 2016 दिल्ली ऑटो एक्सपो में अमरीकी कंपनी जीप की लोकप्रिय एसयूवी रैंगलर को भी इस बार डिस्प्ले किया गया, इस पॉवरफुल एसयवूी कार के रियर बंपर को काफी मजबूत बनाया गया है ताकि यह ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर भी आसानी से चलाई जा सके।

खास बात यह है कि इस कार की छत आसानी से गाड़ी से अलग की जा सकती है। इस गाड़ी का इंटीरियर भी काफी खूबसूरत है, इसकी सीटें लेदर से बनी है जो काफी आरामदायक भी हैं। इसमें 3.6-लीटर का 24-वॉल्व से बना V6 वीवीटी इंजन शामिल है जिसकी दमदार पॉवर से यह गाड़ी हर रासते की कठिनाई को पार कर सकती है। इस एसयूवी को आप उपर दी गई तस्वीरो में देख सकते हैं।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static