अब जापान में चलेगी ''अदृश्य'' हो जाने वाली ट्रेन (Watch video)

4/10/2016 1:23:06 PM

जालंधरः ट्रेन पर हमेशा से लेटेस्ट तकनीक का उपयोग करने वाला जापान अब एक ऐसी ट्रेन विकसित कर रहा है, जो बेहद गौर से देखने पर ही दिखाई देगी। दरअसल इस ट्रेन को ''काजूयो सेजिमा'' की ओर से डिजाइन किया गया है। 

नए डिजाइन के साथ इस ट्रेन को बनाने में शीशे का इस्तेमाल किया गया है तथा अर्द्ध पारदर्शी बनाया गया है। इस कारण ये अपने आस-पास के वतावरण में घुलमिल जाती है। जी हां, यह कोई मजाक नहीं है। जापान में अब लोगों को जल्द ही अदृश्य ट्रेन देखने को मिल सकती है। उम्मीद की जा रही है इस ट्रेन को 2018 में लांच किया जाएगा और शुरुआत में कुछ हाईस्‍पीड रुटों पर ही इसे अमल में लाया जाएगा।

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static