Jaguar ने पेश की अपनी नई लक्ज़री कार (देखें तस्वीरें)

4/10/2016 6:28:22 PM

जालंधर: Jaguar एक मल्टीनेशनल कार मैन्युफैक्चरर कंपनी है जिसे टाटा मोटर्स ने 2008 में खरीद लिया था। इस कंपनी ने हाल ही में अपनी नई कार Jaguar''s XE (S) को पेश किया है जिसे कंपनी आने वाले समय में लांच करेगी। इस नई कार को लेकर कंपनी का कहना है कि इसे अलग तरह की चेसी और डिजाइन से बनाया गया है साथ ही इसके वजन के बारे में बताया गया कि इसे 1635 kg का बनाया गया है जिससे यह BMW 340i से सिर्फ 20 kg भारी है।  
इंजन:
8 गियर ट्रांसमिशन के साथ इस कार में 3.0 लीटर का सूपरचार्जड V6 इंजन दिया जाएगा जो 6,500 rpm पर 250 kW पॉवर जनरेट करेगा जिससे यह कार 0-100 km/h की स्पीड 5.1 सेकण्ड्स में पकड़ लेगी और 250 km/h की टॉप स्पीड पर आसानी से पहुंच जाएगी। 

उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में कंपनी इसे US$42,000 तकरीबन (27,95076 रूपए) कीमत में लांच करेगी। इस कार के डिजाइन को आप उपर दी गई तस्वीरों में देख सकते हैं।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static