भारतीय नौजवान ने 4 मिनटों में बनाई 9.5 करोड़ की एप्प

4/10/2016 1:49:58 PM

जालंधर: क्या आपको पता है कि आई. टी. कंपनियां एक एप्प बनाने का कितना पैसा चार्ज करती हैं। मिली जानकारी के मुताबिक अमरीकी सरकार ने एयरपोर्ट की सिक्योरिटी के मद्देनज़र एक एप्प बनाने के लिए आई. बी. एम. को 9.5 करोड़ रुपए दिए थे, जिस के साथ वह यात्रियों को डाइरैक्शन देने में मदद करे। इस एप्प का काम था यात्रियों को चैक पॉइंट्स की तरफ ले जाने, दाहिने और बांए डाइरैक्शन देने। 

अब आपको लगता होगा कि इस तरह की एप्प बनाने में बहुत समय लगा होगा परन्तु आप गलत सोच रहे हो। भारतीय मूल के आई. बी. एम. के एक्स इम्पलोई Sandesh  Suvarna ने यह एप सिर्फ़ 4 मिनट में बना दी। एप्प बनाने की वीडियो भी इस की तरफ से यूट्यूब पर अपलोड की गई है। इस पीछे संदेश ने यह कारण बताया कि वह बताना चाहता था कि किस तरह आई. बी. एम. जैसी कंपनियां एक सिम्पल एप्प को बनाने के लिए किस हद तक चार्ज करती हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static