4GB रैम से लैस हो सकता है iPad Air 3

2/1/2016 5:35:53 PM

जालंधरः स्मार्टफोन बनाने वाली अमरीका की दिग्गज कंपनी एप्पल एप्पल जल्द ही बाज़ार में अपना नया टैबलेट आईपैड Air 3 पेश करेगी। पिछले काफी समय से इस टैबलेट के बारे में कई जानकारियां सामने आ चुकी है, अब इस टैबलेट के बारे में एक नया खुलासा सामने आया है। ताज़ा जानकारी में दावा किया गया है कि, यह टैबलेट 4K रेजोल्यूशन डिस्प्ले और 4GB रैम के साथ पेश किया जाएगा।

रिपोर्ट के अनुसार, आईपैड एयर 3 में पुराने वर्ज़न की तुलना में ज्यादा बड़ी बैटरी होगी। यह दावे ताइवान के सप्लाई चेन से जुड़े एक शख्स के हवाले से किए गए हैं। इससे पहले सामने आई एक पुरानी रिपोर्ट में इस टैबलेट में 9.7 इंच की डिस्प्ले होने का दावा किया गया था। इसे मार्च 2016 में पेश किया जाएगा।

इससे पहले मैकरूमर्स वेबसाइट द्वारा पेश की गई रिपोर्ट के अनुसार आईपैड एयर 3 में 3D टच फीचर की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी। उम्मीद है कि एप्पल मार्च 2016 में एक इवेंट के दौरान 4-इंच आईफोन 6C और एप्पल वॉच 2 के साथ ही आईपैड एयर 3 को भी प्रदर्शित कर सकती है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, एप्पल आईपैड एयर 3 में 9.7 इंच की डिस्प्ले हो सकती है। इसके साथ ही इसमें एप्पल का A9X चिपसेट भी मौजूद हो सकता है। इसके साथ ही उम्मीद की जा रही है कि, इसमें 8 MP का आईसाइट कैमरा भी मौजूद हो सकता है। इसके साथ ही इसकी कीमत के बारे में भी अंदाजा लगाया गया है। उम्मीद की गई है कि इसकी कीमत 610 डॉलर (लगभग Rs. 39,700)  हो सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static