Intex ने भारत में लांच की OLED डिस्प्ले वाली नई स्मार्टवॉच

8/10/2016 5:05:18 PM

जालंधर - भारत की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी इंटेक्स ने अपने दूसरे फिटनेस बैंड fitRist Pulzz को लांच कर दिया है जिसकी कीमत 1,799 रुपए है। लांच के साथ ही कंपनी ने इसे एक्सकलूसीवेली फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध किया है। यह वाटर रेसिस्टेंट स्मार्टवॉच आपको ब्लैक, ब्लू, ग्रीन और वायलेट कलर ऑप्शन्स में मिलेगी।
इस स्मार्टवॉच के फीचर्स -

डिस्प्ले 64 x 48 पिक्सेल रेसोलुशन OLED 0.66-इंच कर्वड
कन्नेक्टिविटी ब्लूटूथ
ओ.एस स्पोर्ट एंड्रॉयड और iOS
बैटरी लाइफ 7 दिनो का बैकअप
हेल्थ और फिटनेस फीचर्स हाइड्रेशन रिमाइंडर अलार्म, पर्सनल बुर्ण मीटर, हार्ट मॉनिटर और फिटनेस शडियूलर
नोटिफिकेशन्स इनकमिंग कॉल्स, एसएमएस, मेसजिंग और सोशल प्लेटफॉर्म्स
अन्य फीचर कण्ट्रोल म्यूजिक, रिमोट शटर 
खास फीचर स्लीप क्वालिटी मॉनिटर

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static