अब रेलवे यात्री चलती रेलगाडी में भी देख सकेंगे फ्री ऑनलाइन वीडियो

2/21/2016 1:23:44 PM

जालंधरः  अब तक कई रेवले स्टेशनों के लिए इंटरनैट सर्विस को फ्री कर दिया गया है जिस के साथ यूज़र्स इंटरनैट का प्रयोग बिना किसी भुगतान कर सकते हैं। इतना ही नहीं अब यूज़र्स ट्रेन के अंदर भी इस इंटरनेट का आनंद ले सकते हैं। इस लिए आपको बता दें कि उतर पश्चिमी रेलवे अब ट्रेन में बैठे आनलाइन वीडियो को देख सकते हैं जिस के लिए फ़ोन के सिग्नल की ज़रूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि वाई-फाई की सर्विस के साथ-साथ प्रैसप्ले (PressPlay) हाटसपाट को भी शुरू कर दिया गया है। 

यह सर्विस फ़िलहाल दिल्ली से बीकानेर और दिल्ली से उधैपुर तक दिल्ली बीकानेर इंटरसिटी( 22471 up और 22472down) और चेतक एक्प्रैस (12981 up और 12982 down) के लिए उपलब्ध है और ज़िक्र योग्य है कि 30 दूसरे ट्रेन को इस सर्विस में शामिल किया जाएगा।

यह सर्विस बिल्कुल फ्री दी जा रही है और प्रैसप्ले (PressPlay) वाई-फाई हाटसपाट को ट्रेनज़ में इंस्टाल करने के साथ काम करती है। समार्टफोन्ज़ पर इस सर्विस के लिए सिर्फ़ 251 रुपए का ही भुगतान करना होगा। इस हाटसपाट सर्विस को ट्रेनज़ के लिए जारी करने और इंडिया में लाने के लिए कई इंटरनैट कंपनियाँ जैसे कि नेटफ्लिक्स आदि को मुकाबलो की टक्कर देगी। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static