इंटेल ने रिव्यु में पेश किया नया कोर I7-6950X प्रोसेसर

5/31/2016 2:46:37 PM

जालंधर - अमरीकी मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी इंटेल ने फास्ट चिप बनाने के लक्ष्य से 10 कोर्स के साथ एक नई प्रोसेसिंग चिप तैयार की है जो इंटेल हार्डवेयर पर काम कर एक्सट्रीम परफॉरमेंस देगा।

इस प्रोसेसिंग चिप ने इंटेल के सभी रिकार्डस को तोड़ दिया है। इस चिप की स्पीड की बात की जाए तो 3GHz पर काम करने वाली इस प्रोसेसिंग चिप को टर्बो बूस्ट तकनीक से लैस किया गया है जिससे यह चिप जरूरत पड़ने पर 3.5GHz तक काम करेगी। इसमें ओवर्कलॉकिंग कंट्रोल्स के साथ फोर चैनल्स DDR4-2,400MHz की सपोर्ट भी मौजूद है। उम्मीद की जा रही है कि यह प्रोसेसिंग चिप असाधारण कीमत $1,800 (लगभग 1,20,969 रुपए कीमत) के साथ लांच होगी। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static