इंस्टाग्राम में शामिल हुए स्नैपचैट के कुछ ओर फीचर्स

8/16/2016 11:36:18 AM

जालंधरः हाल ही में इंस्टाग्राम की तरफ से सनैपचैट के एक स्टोरी फीचर को अपने यूजर्स के लिए एड किया गया था। स्नैपचैट के स्टोरी फीचर को इंस्टग्राम में लाने के बाद यूजर्स अपनी, इमेजिस और वीडियो को शेयर कर सकते हैं जो 24 घंटों के बाद अपने आप गायब हो जातीं हैं। इस फीचर के बाद अब इंस्टाग्राम अपने स्टोरी फीचर के लिए एक अपडेट भी पेश कर रही है। स्नैपचैट की तरह अब इंस्टग्राम में यूजर्स स्टोरी फीचर द्वारा वीडियो को रिकार्ड करते हुए ज़ूम आप्शन का प्रयोग कर सकेंगे। 

 

यह ही नहीं वीडियो के दौरान यह अपडेट फ्रंट कैमरे और रियर कैमरे के बीच स्विचिंग आप्शन भी देगी। इंस्टाग्राम की स्टोरी फीचर के लिए नई अपडेट में एड किए ओर फीचर्स के इलावा अपनी एप में बग्स को फिक्स कर काफ़ी सुधार ला रही है। इंस्टाग्राम की स्टोरी फीचर की यह अपडेट एंड्रायड और आई.ओ.एस. दोनों वर्जन के लिए उपलब्ध है। 

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static